🔗 ⚙️

Pagal Dil from Mijlas by Meghdhanush

Tracklist
3.Pagal Dil4:09
Lyrics

पागल दिल ना माना,
तो निकला मैं दीवाना
ढूँढने उसके घर को,
उसका ठिकाना।

अनजानी सब गालियां है,
अनजाने है यह रास्ते।

रास्ता उसके घर का,
क्या बताएगी तू हवा।
मेरे पगले दिल की,
हालत दूँ उसे बता।

पागल दिल न माना..

सुनके चल रहा हूँ,
तेरी आवाज़ मैं कही से।
दिलबर मुझे पुकारे,
इस कदर इस घडी से।

ऐ खुदा मुझे बता दे,
मेरी मंज़िल है कहाँ?
मेरे पगले दिल की,
हालत दूँ उसे बता।

पागल दिल ना माना,
तो निकला मैं दीवाना।

Credits
from Mijlas, track released January 7, 2017
Vocals : Jainam Modi
Lyrics : Krutrath Trivedi
Guitars : Raag Sethi
Bass : March Damania
Saxophone : Harmish Joshi
Piano : Nayan Kapadia
Drums : Dhaivat Jani
Music : Meghdhanush
LicenseAll rights reserved.
Tags
Recommendations