Behte Behte from Mijlas by Meghdhanush
Tracklist
2. | Behte Behte | 7:04 |
Lyrics
तनहा तनहा रातें
ख़ाली ख़ाली राहें
कुछ लमहों की ज़िंदगी की कुछ अनकही सी बातें
निंदो में जो आए
दिल को जो लुभाएँ
दिल की इन गहराइयों में
ख़्वाहिशों सी लिपटी यादें
थामी हुई पतंग को
खुले आसमान में छोड़
सोए हुए जज़्बात को
थोड़ा टटोल
बहते बहते उन लहरो की तरह
किनारे सारे तू छोड़ दे अब ज़रा
X २
सपने जो रह गए थे बाक़ी
पूरा करने की करले तैयारी
फिर ज़िन्दा कार्ल वो ख़ुमारी
साँसो में भरले भरले चिंगारी
पूरे करले वो कुछ पन्नो को
लिखने जो रह गए थे बाक़ी
X २
अंधेरो का सीना चीर के
बेड़ी की ज़ंजीर तोड़के
गुज़रे कल से मुँह मोड़के
उड़ज़ा रे उड़ज़ा रे उड़ज़ा रे उड़ज़ा रे
उड़जा उड़ज़ा
धीमे धीमे पाँखे खोलके
उम्मीदों का हाथ थामके
ख़ुदको क़िस्मत पे तू छोड़के
उड़जा रे उड़जा रे पंछी
उड़ते उड़ते परिन्दो की तरह
छूले सारे खुले आसमान को ज़रा
x २
बहते बहते उन लहरो की तरह
किनारे सारे तू छोड़ दे अब ज़रा ।।
Credits
Vocals : Karan Patel, Jainam Modi
Lyrics : Meghdhanush, Tejas Jani
Guitar : Karan Patel
Bass : Jainam Modi
Drums : Dhaivat Jani
Music : Meghdhanush